बिजली विभाग ने चौक, ठाकुरगंज और रेजिडेंसी क्षेत्रों में बिजली चोरी को रोकने के लिए एक व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य अवैध कनेक्शनों और बिजली चोरी पर नियंत्रण करना था।
लखनऊः दिनांकः 14.10.2024 को उत्तर प्रदेश शासन एवं पावर कारपोरेशन प्रबन्धन के सर्वोच्च प्राथमिकता के कम में उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में फीडरों के हाई लाईन लॉस को कम किये जाने के उद्देश्य से अति संवेदनशील सघन आबादी क्षेत्र के अन्तर्गत प्रातः 05:00 बजे से 08:00 बजे के बीच विद्युत चोरी के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। कुछ लोग अपने विद्युत चोरी के साक्ष्यों को मिटाने का प्रयास करते देखे गये। इस चेकिंग अभियान के दौरान विद्युत नगरीय वितरण मण्डल – चौक, लखनऊ मध्य क्षेत्र, लखनऊ के अन्तर्गत खण्ड चौक / रेजीडेन्सी/ठाकुरगंज में कुल 115 संयोजनों की सघन जांच की गई। चेकिंग के दौरान मौके पर कुछ उपभोक्ता डायरेक्ट केबिल डालकर एवं मीटर बाईपास कर विद्युत चोरी करते पाये गये। जिनमें से 34 अद्द आरोपियों के विरुद्ध थाना एण्टी पावर थेफ्ट में धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। खण्डवार विवरण निम्नवत् है-
उच्चाधिकारियों के निर्देशों के अनुपालन में हाई लाइन लॉस फीडरों की लाइन हानियों में कमी लाने के दृष्टिगत विद्युत चोरी रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जो आगे भी लगातार जारी रहेगा।