*जोन- पश्चिमी / *थाना सआदतगंज*
—————————-
*फायरिंग करने वाले दो हमलावरो को पुलिस ने धरदबोचा*
*(तमंचा और कारतूस बरामद)*
*इंस्पेक्टर ने निभाई अहम भूमिका*
आपको बता दें कि 8 फरवरी को मो० शहनवाज पुत्र नौशाद अली निवासी 434/11 वैधान टोला करीम गंज थाना सआदतगंज लखनऊ उम्र 28 वर्ष द्वारा बावत बावत- विपक्षीगण द्वारा एक राय होकर वादी व वादी के मित्र मो० जैद के साथ मारपीट करने, गाली गलौज देने, जान से मारने की धमकी देने व तमंचे से फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-036/25 धारा 191(2)/115(2)/351(2)/109(1)/352 बीएनएस बनाम मुन्ना, चाँद आदि पंजीकृत किया गया था।
आज दिनांक-09.02.2025 को थाना स्थानीय से गठित पुलिस टीम द्वारा तथा मुखविर की सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में नामित/वांछित अभियुक्तगणों 01-चाँद पुत्र मो० कासिम उर्फ मुन्ना निवासी 434/50एन करीमगंज कृष्णापुरी थाना सआदतगंज लखनऊ उम्र करीब 31 वर्ष 02-मो0 कासिम उर्फ मुन्ना पुत्र मो० स्व० यासीन निवासी 434/50एन करीमगंज कृष्णापुरी कालोनी थाना सआदतगंज लखनऊ उम्र करीब 62 वर्ष को लाल पैथ लैब के पास थाना सआदतगंज से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त चाँद पुत्र मो० कासिम उर्फ मुन्ना उपरोक्त के पास से 01 अदद अवैध तमंचा 32 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
साक्ष्य संकलन व बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 191(3)/190 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्तगण उपरोक्त को उनके जुर्म धारा 191(2)/115(2)/351(2)/109(1)/352 बीएनएस व बढोत्तरी धारा 190/193(3) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। पूरी घटना के खुलासे में इंस्पेक्टर सहादतगंज बृजेश सिंह की अहम भूमिका बताई जा रही है।