मण्डलायुक्त (डॉ0 रोशन जैकब) ने किया “रफे-आम क्लब” का निरीक्षण, जीर्णोद्धार और संरक्षण को लेकर दिए (कड़े निर्देश)
“अवैध कब्जों पर कड़ा रुख”, तुरंत हटाने के निर्देश
शासन की मंशा के अनुरूप लखनऊ की ऐतिहासिक धरोहर रफे-आम क्लब को संरक्षित करने एवं उसके जीर्णोद्धार की दिशा में मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब द्वारा आज स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने पाया कि रफे-आम क्लब की ऐतिहासिक इमारत पूरी तरह से जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है और इसके आसपास के मैदान पर अवैध कब्जे किए गए हैं। उन्होंने इस पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए एलडीए उपाध्यक्ष को निर्देशित किया कि अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटवाने की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाए।