UPPCL: पुराने लखनऊ के चौक में बिजली विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन जारी

ऊर्जा मंत्री के बिजली चोरी रोकने के निर्देशों के बाद एक बार फिर पुराने लखनऊ में बिजली चोरों पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है।

मॉसरेड अभियान विक्टोरिया चौक दिनांक 24.09.2024

आज दिनांक 24.09.2024 को विद्युत चोरी रोकने हेतु मुख्य अभियंता लेसा सिस गोमती क्षेत्र लखनऊ एवं अधीक्षण अभियंता वि०न०वि० मण्डल चौक लखनऊ एवं अधिशासी अभियंता के निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारी आसन कुमार कुशवाहा विक्टोरिया चौक, (अवर अभियंता) श्री मुकुल कुमार यादव, (अवर अभियंता) व मय्टीम सहित मॉसरेड अभियान चलाकर संबंधित क्षेत्र में लाईन हानियां कम करने हेतु चेकिंग अभियान का कार्य किया जिससे 50 अद्द परिसरों की जाँच कि गयी जिसमें 16 उपभोक्ताओं के विरूद्ध विद्युत चोरी में धारा-135 में प्राथमिकी दर्ज कराने की उपभोक्ताओं के विरूद्ध अनियमितता पाये जाने पर राजस्व निर्धारण किये जाने की कार्यवाही की गयी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *