एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा राज्य के सरकारी और ऐडेड स्कूलों में 8वीं के छात्र-छात्राओं के लिए काम की खबर। हरियाणा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) ने राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना (NMMSS) परीक्षा 2024-25 की अधिसूचना हाल ही में जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया 20 अगस्त से प्रारंभ कर दी है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH), भिवानी द्वारा आयोजित की जाने वाली इस छात्रवृत्ति परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक छात्र-छात्राएं निर्धारित आखिरी तारीख 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
Haryana NMMSS 2024 Application: कहां और कैसे करें आवेदन?
हरियाणा NMMSS 2024 परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में BSEH द्वारा इस परीक्षा के लिए लॉन्च किए गए पोर्टल, bsehexam2017.in पर किए जा सकते हैं। छात्र-छात्राओं को आवेदन के लिए इस पोर्टल पर विजिट करने के बाद New Registration लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नए पेज पर ओपेन हुए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म को भरकर सबमिट करना होगा।
Haryana NMMSS 2024 Application: कौन कर सकता है आवेदन?
हरियाणा NMMSS 2024 परीक्षा के लिए वे ही छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं जो कि राज्य के सरकारी और ऐडेड स्कूलों में इस वर्ष (2024-25) के दौरान कक्षा 8 में पढ़ाई कर रहे हैं। इन छात्र-छात्राओं को 7वीं कक्षा केवल सरकारी या ऐडेड स्कूल से ही उत्तीर्ण होना चाहिए। केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों या किसी अन्य आवासीय विद्यालय या निजी स्कूलों के स्टूडेंट्स आवेदन के नहीं कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आवेदन के लिए छात्र या छात्रा के माता-पिता की कुल वार्षिक आय 3,50,000 रुपये से कम होनी चाहिए।
Haryana NMMSS 2024: इतनी मिलती है छात्रवृत्ति
हरियाणा के लिए राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना (NMMSS) परीक्षा 2024-25 के माध्यम से चयनित छात्र-छात्राओं को 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं की पढ़ाई के दौरान 1000 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति दी जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से पूरे प्रदेश में कुल 2337 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा।