ईद मनाये जाने के दृष्टिगत ईदगाह ऐशबाग में मूलभूत समस्याओं के मद्देनजर मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
मंडलायुक्त को ईदगाह इमाम द्वारा बताया गया कि ईदगाह जाने वाले मार्ग पर बिजली के कुछ झूलते तार लटक रहे हैं। सेफ्टी टैंक व चैंबर चोक हो जाने के कारण मार्ग पर जल भराव हो गया है। जिससे पैदल आने-जाने में समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसके क्रम में मंडलायुक्त ने लेसा विभाग के संबंधित अधिकारी व जलकल विभाग के संबंधित अधिकारियों को फोन मिलाकर निर्देश दिया की मौके पर जाकर उक्त समस्या का निराकरण करके अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि जो स्ट्रीट लाइट खराब या बंद पड़ी है उनको सही करा दिया जाये। उक्त के पश्चात नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि नाले-नालियों की साफ-सफाई प्राथमिकता पर कराते रहे।
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह व काज़ी-ए-शहर लखनऊ द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी ईदगाह जो ऐशबाग लखनऊ में स्थित है. इस में हर साल ईद और बक़रीद की नमाज होती है। जिसमें लगभग पाँच लाख मुसलमान नमाज अदा करते है।इस साल ईद 31 मार्च या 01 अप्रैल 2025 (चाँद दर्शन के अनुसार) ईद मनायी जायेगी।