एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से स्टाफ नर्स यूनानी और स्टाफ नर्स आयुर्वेद भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा में भाग लिया था वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आवेदनकर्ताओं को OTR नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।
8 सितंबर को होगी परीक्षा
इन दोनों ही भर्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन 8 सितंबर 2024 को लखनऊ जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहले सत्र की परीक्षा का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरे सत्र की परीक्षा अपरान्ह 3:30 से 5:30 तक संपन्न करवाई जाएगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- यूपीपीएससी स्टाफ नर्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिक्रूटमेंट डैशबोर्ड में एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद नए पेज पर आपको Download Admit Card लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब कैंडिडेट्स ओटीआर नंबर, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर सेलेक्ट करने के बाद आपको दिया गया कोड भरकर डाउनलोड एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे जब भी परीक्षा केंद्र पर जाएं तो एडमिट कार्ड की प्रति एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के बिना आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।