हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की विलादत के मौके पर निकाल गया भव्य जुलूस

हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की विलादत के मौके पर निकाल गया भव्य जुलूस

पुराने लखनऊ के साहादतगंज में 3 ‌शाबान ‌के मौके पर मोहम्मद साहब के नवासे हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की विलादत ए मुबारक मुसलमानों द्वारा बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाई गई।

इस मौके पर रौज़ ऐ काज़मैन से भव्य जुलूस उठाया गया।

जुलूस में गहवारे इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम कि लोगों ने ज़ियारत की।

जुलूस के बीच में मन्क़बत भी पढ़ी जा रही थी।

जुलूस में ऊट आदि अन्य तबरूकात की लोगों ने ज़ियारत की।

जुलूस काज़मैन रोड से होता हुआ टापे वाली गली, हसनपुरिया, कश्मीरी मोहल्ला से गुज़र कर दरगाह हज़रत अब्बास पहुंचकर समाप्त हुआ।

जुलूस में हज़ारों अकीदतमंदों ने शिरकत की।

इस जुलूस के कार्यक्रम के मद्देनज़र प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे।

वही जुलूस के मार्ग पर सबीलो का आयोजन भी किया गया था

बड़े ही पुर सुकून महौल में जुलूस दरगाह हज़रत अब्बास पहुंचकर संपन्न हुआ।

जिसके लिए सभी क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन की काफी प्रशंसा की।

संवाददाता हयात काज़मी की रिपोर्ट

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *