लखनऊ: दिनांक: 20.09.2024 को मुख्य अभियन्ता (वितरण) लेसा सिस गोमती इं रवि कुमार अग्रवाल अधीक्षण अभियन्ता मंडल चौक लेसा सिस गोमती इं आर० के० पाण्डेय एवं अधिशाषी अभियन्ता वितरण चौक, इं रमन वासुमित्रा के निर्देशानुसार इं० अश्वनी कुश्वाहा उपखण्ड अधिकारी विक्टोरिया के नेतृत्व में अवर अभियन्ता विक्टोरिया श्री मुकुल यादव मय विभागीय टीम द्वारा प्रातः 5:00 बजे से 08.00 बजे के बीच सघन आबादी क्षेत्र में मॉर्निंग रेड सघन अभियान चलाया गया मॉर्निंग रेड अभियान के दौरान लगभग 10 संयोजनो की सघन जांच की गई जांच के दौरान 05 व्यक्ति मीटर बाईपास कर एवं डायरेक्ट कटिया से विद्युत की चोरी करते हुए पाये गये, जिनका कुल भार 10000 वाट पाया गया। उक्त सभी आरोपियों के विरूद्य थाना एण्टी पावर थेफ्ट मे प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, विवरण निम्नवत है
विद्युत निगम के अधिकारियों का कहना है कि सुबह में छापेमारी कर कार्रवाई की जा रही है। अधिक चोरी वाले इलाकों में प्राथमिकता के साथ कार्रवाई की जा रही है। जो भी बिजली चोरी करते पाया जा रहा है उस पर मुकदमा दर्ज करते हुए जुर्माना लगाया जा रहा है।