टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक्स ने बैरी स्टैंटन के अकाउंट पर बैन लगा दिया है। बैरी स्टैंटन ने अपने एक्स हैंडल पर भारतीयों के लिए नस्लवादी पोस्ट की थीं, जिनमें कई नस्लवादी कार्टून भी शामिल रहे, इन पोस्ट में भारतीयों को खुले में शौच करते हुए दिखाया गया था। इसमें ये भी बताया कि कैसे वैस्टर्न देशों से भारतीयों को दूर भगाया जाए। इसके बाद इसके ये पोस्ट जमकर वायरल हुए और भारत में इसका विरोध किया गया। अब एक्स ने इस अकाउंट पर एक्शन लिया है।
भारतीयों के लिए किए नस्लवादी पोस्ट
बैरी स्टैंटन (Barry Stanton) भारतीयों के खिलाफ नस्लवादी पोस्ट साझा करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का इस्तेमाल करता था। स्टैंटन ने भारतीयों के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए 1.8 लाख फॉलोअर्स वाले अकाउंट का इस्तेमाल किया। इस अकाउंट को एक्स के द्वारा वेरिफाई भी किया गया था। इन पोस्ट के बाद इसको हजारों बार रिपोर्ट किया गया और मेल की गई। जिसके बाद एक्स ने अकाउंट को बैन करने का फैसला किया।