मोटोरोला ने लॉन्च किए चुपके से दो नए स्मार्टफोन, Moto G35 और Moto G55 5G में तगड़ी हैं खूबियां

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला ने ग्लोबल मार्केट के लिए दो नए G-सीरीज फोन Moto G55 5G और Moto G35 5G लॉन्च किए हैं। G35 ब्रांड का एंट्री-लेवल 5G फोन है, जबकि G55 मोटोरोला के मिड-रेंज 5G फोन के लाइनअप में शामिल हुआ है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को किफायती सेगमेंट में लॉन्च किया गया है।

प्राइस और वेरिएंट

मोटो G35 5जी लीफ ग्रीन, गुआवा रेड, मिडनाइट ब्लैक और सेज ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। इसकी शुरुआती कीमत 199 यूरो (यूएसडी 220/18,490 रुपये लगभग) है। नया डिवाइस यूरोप, मध्य पूर्व,अफ्रीका और लैटिन अमेरिका और एशिया के चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध होगा।

Moto G55 5G 5जी फॉरेस्ट ग्रे, स्मोकी ग्रीन और ट्विलाइट पर्पल कलर्स में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 249 यूरो (यूएसडी 275 / 23,140 रुपये लगभग) है। डिवाइस यूरोप तथा लैटिन अमेरिका और एशिया के चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध होगा।

Moto g35 5G स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- 6.72-इंच (2400 x 1080 पिक्सल) FHD+ LCD स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन

चिपसेट- ऑक्टाकोर 6nm UNISOC T760 प्रोसेसर G57 MC4 जीपीयू के साथ

रैम/स्टोरेज- 4GB/8GB LPDDR4x रैम, 128GB / 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज, माइक्रोएसडी के साथ 1TB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी

कैमरा- 50MP+ 8MP, सेल्फी- 16MP

बैटरी- 18W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी

अन्य- साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, एंड्रॉइड 14, डुअल सिम, 3.5mm ऑडियो जैक, FM रेडियो, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *