एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नेहा धूपिया और अंगद बेदी बी-टाउन के पावर कपल में से एक हैं। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं और सोशल मीडिया पर भी अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना 44वां जन्मदिन परिवार के साथ मालदीव में सेलिब्रेट किया है।
अब नेहा धूपिया ने अपने बर्थडे वीक और परिवार के साथ इस वेकेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन फोटोज में नेहा अपने पति के साथ कोजी पोज देते हुए नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का यह पोस्ट उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है और वह जमकर इस पर रिएक्ट कर रहे हैं।
नेहा धूपिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर मालदीव वेकेशन की काफी सारी फोटोज शेयर की हैं। पहली फोटो में वह पति और एक्टर अंगद के साथ कोजी पोज देते हुए नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस बेटी मेहर के साथ पूल में पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं।
बिकिनी में कातिलाना लगीं नेहा धूपिया
इसके अलावा बैड न्यूज एक्ट्रेस नेहा धूपिया कई अन्य तस्वीरों में अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ पोज दे रही हैं। इस दौरान ब्लैक बिकिनी में एक्ट्रेस का कातिलाना अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “क्योंकि बाकी चीजें अभी लिखी हुई नहीं हैं। इसे महसूस करो, जीयो, प्यार करो।”
फैंस ने लुटाया प्यार
एक्ट्रेस की इन फोटोज पर उनके दोस्त और फैंस भी प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं। फरहान अख्तर की पत्नी और एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर ने नेहा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि मुझे यह बहुत पसंद आया। क्या मैजिकल जन्मदिन है। सबा पटौदी ने दिल वाले इमोजी शेयर किए। वहीं, एक्ट्रेस के एक फैन ने लिखा कि ब्यूटीफुल।