पीटीआई, मुंबई। Maharashtra Politics महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर बवाल मचा है। शिंदे सरकार के नेता आपस में ही भिड़ते नजर आ रहे हैं। दरअसल, शिवसेना के मंत्री तानाजी सावंत ने अजित पवार गुट के नेता पर ऐसा बयान दिया जिससे दोनों दलों में तल्खी और बढ़ जाएगी। तानाजी का बयान ये भी दिखा रहा है कि महाराष्ट्र सरकार में सब कुछ सही नहीं है।
एनसीपी नेताओं के साथ बैठकर उल्टी आती है
तानाजी ने आज कहा कि वह कैबिनेट मीटिंग में अपने एनसीपी साथियों के बगल में बैठते हैं, लेकिन बाहर आने के बाद उन्हें उल्टी जैसा महसूस होता है, जिस पर अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।