डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ दरिंदगी की घटना के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Benerjee) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) को एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार पत्र लिखकर दुष्कर्म और हत्या के जघन्य अपराधों में सख्त सजा के लिए एक कड़े केंद्रीय कानून बनाने तथा एक निश्चित समय सीमा में मामलों के निपटारे की मांग की है। ममता ने इससे पहले 22 अगस्त को भी इस बाबत पीएम को पत्र लिखा था। ममता ने गुरुवार को भेजे दो पन्ने के पत्र में आरोप लगाया है कि संवेदनशील मुद्दे पर केंद्र से पत्र का कोई जवाब नहीं मिलता है।
पिछली चिट्ठी का अब तक नहीं मिला कोई जवाब: ममता बनर्जी
सीएम ममता ने पत्र में कहा है कि ऐसे गंभीर और संवेदनशील मुद्दे से कड़े केंद्रीय कानून के माध्यम से व्यापक रूप से निपटने की आवश्यकता है ताकि इन जघन्य अपराधों में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। ममता ने इन मामलों में शीघ्र सुनवाई के लिए त्वरित विशेष अदालतों (फास्ट ट्रैक कोर्ट) की स्थापना की मांग भी दोहराई है। उन्होंने कहा कि त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए 10 से 15 दिनों के भीतर मुकदमे की सुनवाई पूरी होनी चाहिए।